Low Investment Business Ideas in Hindi – कम पूंजी में शुरू करें 5 बेस्ट बिजनेस

Low Investment Business ideas in Hindi – कम पूंजी में शुरू करें 5 बेस्ट बिजनेस 

नमस्कार दोस्तों! इस आर्टिकल में आप सभी का स्वागत है आज के इस आर्टिकल में हम बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में चालू होने वाले टॉप 5 बिजनेस के बारे में बताएंगे|तो दोस्तों आइए इस आर्टिकल को शुरू करते हैं|

1. Home Decoration – 

अगर आप क्रिएटिव तो आप वर्तमान समय में अच्छा इनकम प्राप्त कर सकते हैं इस बिजनेस में बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है विभिन्न प्रकार के पार्टियों जैसे शादी बर्थडे ऑफिशियल पार्टियों में डेकोरेशन करना | इस बिजनेस को 20 से ₹30 हजार रुपए में शुरू कर सकते हैं|

इसके लिए आपको थोड़ा advertisement मैं खर्च करना होगा आपको अपना Visiting Card बनाकर आसपास के लोकल एरिया में Distribute करना होगा|फिर जब भी किसी को डेकोरेशन करना होगा आप से संपर्क करेंगे आपके Contact बढ़ने के साथ-साथ आपकी Income में इजाफा होने लगेगा|

2.Second Hand Goods Selling Shop 

दोस्तों आज के समय में यह बिजनेस तेजी से आगे बढ़ रहा है जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आप दूसरों से कम दाम पर सेकंड हैंड सामान खरीद कर उसको थोड़ा मरम्मत करके अच्छे दाम में भेज सकते हैं जैसे की पुरानी TV, Furniture, Refrigerator और कई जरूरत की चीजें |इन सभी सामानों को खरीदकर रिपेयर के बाद अच्छे दाम में बेच सकते हैं|

इसके लिए आपको एक छोटा सा शॉप खोलना होगा और अपने आसपास थोड़ा प्रचार प्रसार करना होगा|  कि यहां पर कम दाम पर पुराने सामान खरीदे बेचे जाते हैं तो जब भी किसी कुछ खरीदना बेचना होगा आपके पास ही आएंगे इस बिजनेस में प्रॉफिट बहुत ज्यादा है इस बिजनेस के लिए आपको कम से कम 30 से 40 हजार तक इन्वेस्ट करना पड़ सकता है|

See also  Business Ideas for Housewives in Hindi- महिलाओं के लिए घरेलू बिजनेस

3. Mobile Shop 

अगर आपको मोबाइल रिपेयर करना आता है तो आप इस बिजनेस से हर महीने 30 से 40 हजार आसानी से कमा सकते हैं क्योंकि आज के समय में हर कोई मोबाइल का उपयोग करता है बच्चे से लेकर बूढ़े तक|

अगर आपको मोबाइल रिपेयर करना नहीं आता है तब भी अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं|आप अपने मोबाइल शॉप के लिए मोबाइल रिपेयर करने वाले व्यक्ति को हायर कर सकते हैं उसके बाद उन्हें मंथली बेसिस पर सैलरी दे| उसके बाद भी आप मंथली के 25 से 30 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने में आपको दो से तीन लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है|

4. Rental Services 

यह बिजनेस शुरू करना सबसे ज्यादा आसान है और यह सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाला बिजनेस है| जिसमें Business Loss न के बराबर है अगर आपके पास खुद का Properties हैं House,Car, Land, ट्रक एवं ऑटो आप इनको किराए में देकर Monthly में अच्छा खासा Income जनरेट कर सकते हैं|

इसके अलावा आपके पास 5 से 6 लाख रुपए है तो आप अपना Transport का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं| जैसे 2,3 ऑटोकार खरीदकर उन्हें किराया पर लगा सकते हैं जिससे आपको Monthly 30 हजार से 40 हजार तक अच्छी Income हो सकती है|जैसे-जैसे Profit बढ़ता जाएगा आप अपने बिजनेस को और बड़ा बना सकते हैं|

5. Book Store And Stationary Shop 

दोस्तों आज के समय में इस बिजनेस से अच्छा खासा कमाई किया जा सकता है| इस काम में रिस्क बहुत ही कम है क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग पढ़े लिखे होते हैं तो सबको पेपर,पेन, बुक्स की जरूरत रहती है इस बिजनेस को शुरू करने में अच्छा लोकेशन बहुत ही ज्यादा महत्व देता है|

See also  Top 30 Small Business ideas in Hindi | कम पूंजी में जबरदस्त बिजनेस

इस बिजनेस को शुरू करने में आपको दो से तीन लाख तक इन्वेस्टमेंट करना पड़ सकता है और इससे मंथली प्रॉफिट आप 40 से 50 रुपए तक कमा सकते हैं|

निष्कर्ष:- 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख ” Low Investment Business Ideas in Hindi -कम पूंजी में शुरू करें 5 बेस्ट बिजनेस” अवश्य ही पसंद आया होगा| अगर, जी हां तो आप हमारे द्वारा लिखे गए Low Investment Business Ideas in Hindi इस महत्वपूर्ण लेख को अवश्य शेयर करेंगे |

धन्यवाद!