Online Business ideas for women in hindi 2022 – महिलाओं के लिए 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया

अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं हमेशा घर के कामों में लगी रहती है जिसके चलते उन्हें अपनी खुद की पहचान बनाने में समय नहीं मिलता है यह खासकर उन महिलाओं और बहनों के साथ होता है जो कि घर पर होती है घर बैठे महिलाओं के लिए online business करना कई तरह के फायदेमंद हो सकता है यह वह काम है जिसे वो बिना किसी की रोक टोक से आसानी से कर सकती है online business ideas for women in hindi इस पोस्ट को पढ़कर आप भी आप भी अच्छे पैसे कमा सकती है|

ज्यादातर महिलाएं यही चाहती है कि महंगाई के इस जमाने में वह भी परिवार के सपने और घर को चलाने के लिए हाथ बटाएं|आज भी बहुत से लोगों का यह मानना है कि बिजनेस सिर्फ पुरुष ही कर सकते हैं वो घर और बाहर की आर्थिक स्थिति में मदद कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि महिलाएं घर के काम के अलावा बाहर जाकर अपना बिजनेस खुद संभाल रही है ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हें अपने घर से ही चला रही है और अच्छा खासा मुनाफा कमा आ रही है|

यहां पर हम आपको ऐसे ही कुछ Online Business ideas और टिप्स के बारे में बताएंगे जिसे करने से महिलाओं को मजा भी आएगा और उनकी अच्छी कमाई भी हो जाएगी जो कि आपको एक सफल बिजनेस वूमेन बना सकती है|

1. ऑनलाइन टीचिंग 

अगर आप अच्छे से पढ़े लिखे हैं आप को पढ़ाने का शौक है और आपके पास बाहर जाकर जॉब करने का टाइम नहीं है तो आप ऑनलाइन टीचिंग के जरिए अच्छी खासी पैसा कमा सकती है|

जिस भी विषय में आपकी अच्छी नॉलेज है उस विषय में आप एजुकेशनल वीडियो बना कर और लाइव क्लासेस के माध्यम से एक मोटी रकम प्राप्त कर सकती हैं|

2. ब्लॉगिंग 

जो भी महिलाएं पढ़ी लिखी होती है और उन्हें लिखना अच्छा लगता है उसके लिए ब्लॉगिंग पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम है जिसमें वे अपने ज्ञान के अनुसार किसी भी टॉपिक पर पोस्टर लिख सकती है जैसे- make money, cooking, biography, fashion, beauty, health, food के बारे में जानकारी है तो उस पर ब्लॉगिंग लिखकर अच्छा इनकम जनरेट कर सकती है|

3. यूट्यूब चैनल

महिलाओं के लिए यूट्यूब पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा माध्यम बन गया है जहां पर वह अपने नॉलेज के अनुसार को शेयर करके नाम और पैसा दोनों कमा सकती है आजकल यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डालना ऑनलाइन कर यार का माध्यम बन चुका है आज भी बहुत सारी ऐसी महिलाएं हैं जो घर बैठे यूट्यूब के माध्यम से अपने चैनल पर Beauty,Life, Hobby, Fashion Design, Health Dance Cooking आदि की वीडियो डालकर पैसा कमा रही है इसके लिए आपको कैमरा खरीदने की जरूरत नहीं है आप अपने एंड्राइड मोबाइल पर वीडियो बनाएंगे और यूट्यूब पर अपलोड कीजिए|

4. फ्रीलांसर 

अगर आपको पढ़ने लिखने का शौक है और आपको फ्रीलांसिंग राइटिंग का काम आता है तो आप किसी वेबसाइट यूट्यूब के लिए logo बना सकते हैं और किसी मैगजीन और अखबार के लिए घर बैठकर आर्टिकल लिख सकते हैं|इसके लिए आपको बाहर जाकर नौकरी करने की जरूरत नहीं है|

5. ऑनलाइन सेलिंग 

ऑनलाइन सेलिंग भी पैसा कमाने का अच्छा तरीका है आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल कर सकते हैं आप इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज के माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करके और किसी कोरिअर सर्विसेज की सहायता से आप अपना होम डेकोर सामान, सजावट की सामग्री आदि का बिजनेस कर सकते हैं|

Snapdeal, Amazon, Flipkart जैसे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी वेबसाइट पर रजिस्टर होकर आप अपना सामान भेज सकते हैं|

रीसेलिंग app जैसे- Glowroad, meesho एप मैं रजिस्टर कर उन्हीं का सामान बेचकर कमीशन प्राप्त कर सकते हैं जहां से आप उनके सामान को Facebook, Instagram, WhatsApp पर शेयर करके मोटी रकम हासिल कर सकते हैं|

6. वेब डिजाइनिंग 

जब लोग किसी वेबसाइट का डिजाइन देखते हैं और उस पर बार-बार विजिट करते हैं जिससे पैसा कमाने का चांस बढ़ जाता है|

अगर आपको वेब डिजाइनिंग और ग्राफिक्स आती है तो आप घर बैठे अपनी सेवा जरूरतमंद कंपनियों को दे सकती है और अच्छी खासी कमाई कर सकती है|

7. एप डेवलपमेंट 

अगर आपको कोडिंग अच्छे से आती है तो आप एप डेवलपमेन्ट का काम करके किसी Companies के लिए मोबाइल ऐप बनाकर अच्छी खासी इनकम प्राप्त कर सकती है इसके लिए आपको बहुत ज्यादा समय देने की जरूरत होगी|

8. ऑनलाइन ट्रांसलेटर 

फ्रीलांसर साइट्स जैसे – Upwork, Toptal, Freelance, Fiverr, peopleperhour से आप ट्रांसलेटिंग का काम करके आप महीने के 15 से 20 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होगी|

9. डिजिटल मार्केटिंग 

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स किए हो और आपको डिजिटल मार्केटिंग अच्छे से आती है तो आप घर बैठे अपनी सेवा जरूरतमंद कंपनियों को दे सकती है|

10. एफिलिएट मार्केटिंग 

एफिलिएट मार्केटिंग बिजनेस करने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है जिससे घर बैठे महिलाएं बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा सकती है इससे आप Filipcart, Amazon जैसे कंपनियां वेबसाइट का प्रोडक्ट सेल करवा कर उनसे अच्छी खासी कमीशन प्राप्त कर सकती है|आजकल ज्यादातर शॉपिंग वेबसाइट इस सर्विस को प्रदान कर रही है|

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा लिखे गए यह आर्टिकल Business ideas for women in hindi 2022 आपको कैसे लगा आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपके मन में हमारे आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं |

अगर हमारा यहां आर्टिकल Online Business ideas for women in hindi आपको अवश्य ही पसंद आया होगा|अगर यह आर्टिकल आपको पसंद है तो अपने दोस्तों और फैमिली के साथ अवश्य शेयर करें|

धन्यवाद!