Top 30 Small Business ideas in Hindi | कम पूंजी में जबरदस्त बिजनेस
बिजनेस स्टार्ट करने से पहले एक सबसे बड़ा सवाल हमारे मन में होता है वह है Business ideas
हम अपना खुद का बिजनेस तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन समझ नहीं आता है कि कौन से बिजनेस शुरू करें| अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं|
इस पोस्ट में मैं आपको Top 30 Small Business ideas in Hindi के बारे में बताऊंगी यह जानकारी आपको पूरी तरह हिंदी में मिलने वाली है|
इस पोस्ट में आपको बहुत सारी Unique and Small Business ideas भी मिलेगी | इस Business ideas की लिस्ट में ऐसी बहुत सारी बिजनेस आइडिया मिलेंगे जिसे आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं|आप इस बिजनेस को छोटे लेवल में शुरू कर सकते हैं और धीरे-धीरे आप अपना बिजनेस बड़ा कर सकते हैं इसे रिस्क भी कम होता है और आप बिल्कुल Low Investment मैं अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं|
1.मोबाइल शॉप एंड सर्विसेज –
मोबाइल फोन न सिर्फ पर शायरी लोगों के लिए बल्कि ग्रामीण लोगों के लाइफ स्टाइल में शामिल हो चुका है मोबाइल फोन और पार्ट्स के सेल्स और रिपेयरिंग का कार्य कर सकते हैं और अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं इस बिजनेस को आप एक छोटे से शॉप खोल कर कर सकते हैं इस बिजनेस को 50000 की लागत से शुरू किया जा सकता है इस बिजनेस से आपको प्रति माह 20 से 30 हजार की आमदनी हो सकती है|
2. फोटोकपी अंडर प्रिंटिंग बिजनेस –
मॉडर्न लाइफ स्टाइल में यह सबसे अधिक चलने वाला लो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया में से एक है कंप्यूटर और प्रिंटिंग मशीन की आवश्यकता होती है स्कूल कॉलेज सरकारी दफ्तरों के आसपास इसकी काफी डिमांड होती है इस बिजनेस को 50,000 की लागत से शुरू किया जा सकता है|
3. मोबाइल आइसक्रीम पार्लर –
आइसक्रीम चॉकलेट कोल्ड ड्रिंक्स का बिजनेस कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के लिए फ्रीजर की आवश्यकता होती है फ्रीजर की कीमत 20,000 से शुरू होती है फ्रेंचाइजी ले सकते हैं 10 से 20 प्रतिशत कमीशन मिलती है स्कूल मार्केट सरकारी दफ्तर आसपास इसकी काफी डिमांड होती है|
4. टी एंड कॉफी शॉप –
भारत में अक्सर सभी लोग चाय पीना पसंद करते हैं ऐसे में आप चाय का बिजनेस करके अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं यह बिजनेस हमेशा चलने वाला और तुरंत मुनाफा देने वाला बिजनेस है चाय के बिजनेस को सबसे अच्छा बिजनेस माना जाता है इस बिजनेस को छोटे से दुकान से शुरू किया जा सकता है आमदनी प्रतिदिन 200 से 500 तक हो सकती है|
5. टिफिन सर्विसेज –
इस बिजनेस को करने के लिए कुकिंग का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है घर पर टिफिन बना कर सप्लाई करने का कार्य कर सकते हैं|ऐसे बहुत से लोग हैं जो पढ़ाई लिखाई करने और जॉब करने के लिए घर से बाहर होते हैं ऐसे में उनको खाना बनाने का समय नहीं मिल पाता है ऐसे में आप टिफिन सर्विसेज का बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह घर बैठे कमाई करने का अच्छा जरिया है आमदनी प्रति व्यक्ति ₹2000 से शुरू होती है|
6. कंप्यूटर शॉप एंड सर्विसेज –
कंप्यूटर सेल्स सर्विस एवं रिपेयरिंग का कार्य कर सकते हैं इसके लिए आपको 6 माह का कोर्स करना पड़ेगा तभी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को आप छोटे और बड़े दोनों स्तर पर शुरू कर सकते हैं 1 लाख या उससे अधिक लागत से शुरू किया जा सकता है आमदनी प्रतिमाह 20 से 50 हजार तक हो सकती है|
7. होटल एंड रेस्टोरेंट्स बिजनेस –
खाने-पीने का बिजनेस एक ऐसा सदाबाहर बिजनेस है जिसे आप कहीं पर भी शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को एक लाख या उससे अधिक लागत से शुरू किया जा सकता है यह बिजनेस तुरंत मुनाफा देने वाला बिजनेस है आमदनी प्रतिमा 20 से 30 हजार हो सकती है|
8. मोबाइल फ्रूट वेजिटेबल –
शहरों के कॉलोनी में फल और सब्जियों की घर पहुंच सेवा देने का कार्य कर सकते हैं करने के लिए आपके पास ऑटो या वेन जरूरत पड़ेगी वेन को फाइनेंस करके आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस से हर महीने आप 15 से 30000 की कमाई कर सकते हैं|
9. जिम एंड फिटनेस सेंटर –
वर्तमान लाइफस्टाइल मैं सभी लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए हैं जिनके चलते जिम और फिटनेस सेंटर की डिमांड बढ़ रही है इस बिजनेस को बड़े शहरों के साथ-साथ छोटे शहरों या कस्बों में भी शुरू किया जा सकता है जिम को 1 लाख के निवेश से शुरू कर सकते हैं आमदनी प्रति व्यक्ति 3000 रुपए हैं|
10. पार्किंग सर्विसेज –
बड़े शहरों में गाड़ियों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ समस्या भी बढ़ रही है ऐसे में आप पार्किंग सर्विसेस का बिजनेस शुरू करते हैं तो यह आपके लिए मुनाफे का बिजनेस हो सकता है इस बिजनेस से आपको प्रतिमाह 20 हजार रुपए प्राप्त हो सकती है यदि आपके घर में जगह है तो आपके लिए यहां मुनाफे वाला बिजनेस है|
11. स्विमिंग पूल –
बड़े शहरों में इस बिजनेस की काफी डिमांड है इस बिजनेस को आप छोटे या बड़े दोनों स्तर में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को 5 लाख के इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है प्रतिमा आमदनी 30 1000 या उससे अधिक हो सकती है|
12. ऑनलाइन बुकिंग बिजनेस –
इस बिजनेस को करने के लिए अच्छा सा कंप्यूटर और इंटरनेट का ज्ञान होना आवश्यक है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कंप्यूटर प्रिंटर और कनेक्शन की जरूरत होगी इसको आप घर या एक छोटे से शॉप से शुरू कर सकते हैं आमदनी प्रतिमाह 20000 या उससे अधिक हो सकती|
13. फ्लावर डेकोरेशन एंड बुके बिजनेस –
घर या शॉप पर फ्लावर या बुके तैयार करके बेचने का कार्य कर सकते हैं आप घर या छोटे से शॉप से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं 50 हजार की लागत से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है आमदनी प्रतिमाह 10 हजार या उससे अधिक हो सकती हैं|
14. ऑनलाइन बिजनेस –
यूट्यूब, ब्लॉगिंग और ऑनलाइन वर्क इस फील्ड के अच्छे बिजनेस है बिजनेस करने के लिए आपको कंप्यूटर और इंटरनेट की जानकारी होना आवश्यक है यह बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में घर बैठे इस बिजनेस को किया जा सकता है |
15. एग्रो प्रोडक्ट बिजनेस –
एग्रीकल्चर से जुड़े प्रोडक्ट जैसे बीज खाद दवाई एवं उपकरण का बिजनेस करना|ग्रामीण और छोटे शहरों में इस बिजनेस की काफी डिमांड रहती है 3 लाख के इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है इस बिजनेस को करने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है आमदनी प्रतिमाह 30 हजार या उससे अधिक हो सकती है|
16. यूज्ड कार डीलरशिप –
मॉडर्न लाइफ स्टाइल में इस बिजनेस के काफी डिमांड है इस बिजनेस को करने के लिए इस फिल्टर का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है इस बिजनेस को आप छोटे या बड़े स्तर पर शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को आप पार्ट टाइम और फुल टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं|
17. पाॅपकार्न बिजनेस –
यह एक स्माल बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस को 100000 के इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है आमदनी प्रतिमाह 20000 या उससे अधिक हो सकती है|
18. मोबाइल फ्रूट कोर्ट –
यह एक नया बिजनेस है और बड़े शहरों में इसकी काफी डिमांड होती है खाने पीने का बिजनेस 12 महीना चलने वाला बिजनेस है इस बिजनेस से आपको प्रतिमाह 20 से 50 प्राप्त हो सकती है विभिन्न कंपनी की फ्रेंचाइजी या स्वयं का बिजनेस कर सकते हैं|
19. मोबाइल डैरी प्रोडक्ट वेन
वर्तमान समय में डेरी प्रोडक्ट की डिमांड दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसे में आप मिल का प्रोडक्ट की होम सर्विस शुरू कर सकते हैं इसमें से आप हर महीने 15 से 30 की कमाई कर सकते हैं|
20. आर्ट एंड क्राफ्ट वर्क –
घर बैठे कमाई करने का यह बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया है इस बिजनेस को करने के लिए क्षेत्र का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है ड्राइंग, पेंटिंग, हैंडीक्राफ्ट, फोटोग्राफी, पेपर एवं क्ले मॉडलिंग का कार्य कर सकते हैं आमदनी प्रतिमाह 10,000 या उससे अधिक हो सकती है|
21. गिफ्ट कार्नर –
आजकल शादियों में पार्टियों में जन्मदिन में सभी लोग अपने दोस्तों को गिफ्ट देते हैं ऐसे में आप गिफ्ट स्टोर खोलकर अच्छी कमाई कर सकते हैं और या बिजनेस तुरंत मुनाफा देने वाला बिजनेस है आमदनी प्रतिदिन 500 से 1000 तक वह सकती है|1 लाख के इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है|
22. जॉब कंसलटेंसी सर्विसेज –
इस बिजनेस को शुरू करके आप बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का कार्य कर सकते हैं इस बिजनेस को करने के लिए आपके पास विभिन्न कंपनी और ऑर्गनाइजेशन से अच्छा कंटेंट होना चाहिए आप इस बिजनेस को घर या एक छोटे से ऑफिस से शुरू कर सकते हैं|
23. स्टेशनरी शॉप एंड सर्विसेज –
स्टेशनरी से जुड़े सामान जैसे- पेन, बुक्स, कॉपी, इत्यादि सामान को बेचने ऑफिस को सप्लाई करने का कार्य कर सकते हैं इस बिजनेस को 70000 के इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है आमदनी 20 से 30% कमीशन के आधार पर होती है|
24. योगा ट्रेनिंग सेंटर –
आजकल लोग पेट दर्द ,सिर दर्द और से परेशान रहते हैं मैं आप इस बिजनेस को शुरू करके अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं मॉडर्न लाइफ स्टाइल में इस बिजनेस की इन डिमांड अधिक है इस बिजनेस को आप घर से शुरू कर सकते हैं आमदनी प्रति व्यक्ति 2000 से शुरू होती है|
25. रेडिमेंट कपड़ा शॉप बिजनेस –
इस बिजनेस को गांव या शहर दोनों स्तर पर शुरू कर सकते हैं वर्तमान लाइफस्टाइल और और लेटेस्ट फैशन की जानकारी होना अति आवश्यक है आमदनी प्रतिदिन एक से दो हजार हो सकती है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 1 लाख इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी|
26. इवेंट मैनेजमेंट बिजनेस –
इस बिजनेस को शुरू करके आप बड़े शहरों में शादी, बर्थडे, ऑफिशियल पार्टियों में इवेंट मैनेजमेंट का कार्य कर सकते हैं खुद की एजेंसी खोलकर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है|आमदनी प्रतिमाह 20 हजार या उससे अधिक हो सकती है|
27. गैरेज बिजनेस –
बाइक और कार के पार्ट रिपेयरिंग और सर्विस करने का कार्य|खुद की एजेंसी खोलकर इस बिजनेस को किया जा सकता है छोटे शहरों में यह बिजनेस का बेहतर विकल्प है जगह जैसे रूम या हाॅल की आवश्यकता होती है|
28. टेंट हाउस बिजनेस –
विभिन्न प्रकार के फंक्शन एवं कार्यक्रम में टेंट से जुड़े सर्विस प्रोवाइड करने का कार्य करना|इस बिजनेस को आप फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों तरीके से कर सकते हैं इस बिजनेस को एक लाख के इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है आमदनी प्रतिमाह 20000 या उससे अधिक हो सकती है|
29. खिलौना की दुकान –
बच्चों के खिलौने की डिमांड वर्तमान समय में बहुत अधिक है इस बिजनेस को आप मार्केट प्लेस में एक छोटे से शॉप से शुरू कर सकते हैं|70000 के इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है आमदनी प्रतिमाह 20 से 30% कमीशन के आधार पर होती है|
30. चाट एवं पानी पुरी की दुकान –
यह बिजनेस बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किए जाने वाला बिजनेस है इस बिजनेस को आप मार्केट स्कूल कॉलेज के आसपस शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को 5000 इन्वेस्टमेंट से शुरू किया जा सकता है आमदनी प्रतिदिन एक से 2000 तक हो सकती है|
निष्कर्ष:-
दोस्तों हमारा यह आर्टिकल Top 30 Small Business ideas in Hindi आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं तथा यदि हमारे इस आर्टिकल से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल है तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं|
यदि आप हमारे इस आर्टिकल से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या हमसे बात करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं|
अगर हमारा यह आर्टिकल Best Small Business ideas in Hindi अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों फैमिली एवं सोशल नेटवर्किंग साइट पर जरूर शेयर करें|
धन्यवाद!